जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन फ़िल्म का रिव्यु,जानिए ये फ़िल्म आपको क्यों देखनी चाहिए।

 जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन फिल्म –:Jurassic world dominion movie review




10 जून 2022 को देश की सिनेमाघरों में मोस्ट अवेटेड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन रिलीज हो गई, जुरासिक वर्ल्ड श्रृंखला कि यह नवीन मूवी कैसी है, और यह दर्शकों को कितना अपनी ओर खींच पाएगी, इसके बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे साथ ही फिल्म की कहानी पटकथा स्टार कास्ट और अन्य फिल्मों के बारे में भी विस्तार से समझने का प्रयास करेंगे !

        जुरासिक वर्ल्ड श्रृंखला की पहले रिलीज फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा कलेक्शन किया है, क्या यह फिल्म भी यह करिश्मा दोहरा पाएगी !

           पहले कि जुरासिक वर्ल्ड फिल्म श्रृंखला की तरह इस फिल्म में भी मुख्य भूमिका में डायनासोर ही है, और पूर्व के अनुभवों से इस फिल्म के बारे में हमने देखा है कि, यह फिल्म तब बहुत रोमांचक हो जाती है जब मनुष्यों का खतरनाक डायनासोर से आमना सामना होता है !

              इस फिल्म में फिल्म निर्माण की आधुनिक तकनीक VFX  और CGI  इफेक्ट का भरपूर उपयोग किया गया है यह ऐसी तकनीक है जिसकी सहायता से बड़े-बड़े सेट का निर्माण डिजिटली किया जा सकता है साथ ही फिल्म की भव्यता देखते ही बनती है भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो गत वर्ष रिलीज बाहुबली और आगामी फिल्म आदि पुरुष में इसी तकनीक की सहायता से इन फिल्म को बहुत ही भव्य बनाया गया है ! निश्चित रूप से यह तकनीक फिल्म को अद्भुत और भव्य बनाती है लेकिन इसकी वजह से फिल्म की लागत भी कई गुना बढ़ जाती है !


जुरासिक वर्ल्ड की स्टार कास्ट (कलाकार )---:

इस फिल्म में जुरासिक वर्ल्ड श्रृंखला की पुरानी फिल्मों के कलाकारों को फिर से लिया गया है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से इस श्रृंखला की फिल्मों  में जान डाल दी थी,!

इस फिल्म के डायरेक्टर हैं– Colin Trevor row 

फिल्म के मुख्य किरदारों में हैं  Sam Neill,,Laura darn ,Jeff Goldblum,,Bryce Dallas,,Chris Pratt,,Dewanda wise, Omar sy,,Isabella Sermon,

इस फिल्म को यूनिवर्सल फिल्म ने डिसटीब्यूट किया है !



जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन की लागत –: 

इस फिल्म की लागत 185 million-dollar है इस फिल्म में, फिल्म निर्माण की आधुनिक तकनीक सीजीआई और वीएफएक्स इफेक्ट का भरपूर उपयोग किया गया है जिससे फिल्म की लागत निश्चित रूप से बढ़ जाती है, लेकिन फिल्म की भव्यता देखते ही बनती है जिससे फिल्म की लागत निश्चित रूप से बढ़ जाती है ,साथ ही फिल्म निर्माण के लिए प्राकृतिक संसाधनों के दुरुपयोग से भी बचाव होता है, क्योंकि इस तकनीक की सहायता से बड़े-बड़े सेट डिजिटली ही बनाए जा सकते हैं ! विश्व भर के सिनेमाघरों में रिलीज इस फिल्म के प्रचार-प्रसार पर भी एक मोटी रकम खर्च की गई है ऐसा अनुमान है कि लगभग 100 मिलियन डॉलर इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ही उपयोग हुए हैं !


फिल्म की कहानी —-: पुरानी जुरासिक वर्ल्ड श्रृंखला की फिल्मों की तरह, इस फिल्म की कहानी भी डायनासोरों के इर्द-गिर्द गढ़ी गई है ! पुरानी फिल्मों की तुलना में इस फिल्म में डायनासोर को मनुष्य के ज्यादा करीब दिखाने का प्रयास किया गया है! या हम यह कहें कि इस फिल्म में यह दिखाया गया है कि डायनासोर अब मनुष्यों के साथ रहने लगे हैं,!

             इस फिल्म में भी जेनेटिक डायनासोरों के निर्माण की बात की गई है, जहां एक आईलैंड पर इन जानवरों को बसाया गया है, और उनका नियंत्रण तकनीकी सहायता से कुछ लोग कर रहे हैं, फिल्म की शुरुआत में फिल्म के नायक (Chris Pratt )द्वारा डायनासोर  को रस्सी की सहायता से पकड़ते हुए दिखाया गया है !वही इस नायक की एक पुत्री भी है जिसे वह कुछ अज्ञात लोगों से बचाने का प्रयास करता दिखता है; लेकिन अंततः वे अज्ञात लोग सफल हो जाते हैं और नायक की पुत्री का अपहरण हो जाता है, और वह लोग उसे लेकर किसी अज्ञात स्थान की ओर निकल जाते हैं अपनी पुत्री को बचाने के लिए नायक और उसकी पत्नी अपहरणकर्ताओं के पीछे पीछे जाते हैं, और फिल्म की वास्तविक कहानी यहीं से प्रारंभ होती है ,आगे की फिल्मों में अपनी पुत्री को बचाने के लिए वह उसी आइलैंड पर पहुंच जाते है जहां डायनासोरों की बस्ती है ! 

यदि कहानी और पटकथा की बात करें तो फिल्म किसी भी प्रकार का इंप्रेशन क्रिएट करने में असफल रही है फिल्म में कई तथ्य और दृश्यों को जबरदस्ती डाला गया है, साथ ही कई प्रसंग अनसुलझे और गैर जरूरी लगते हैं ! इस फिल्म में मनुष्य और डायनासोरों के भावनात्मक रिश्तो को दिखाने के प्रयास में डायरेक्टर पूरी तरह से असफल हुआ है, जहां फिल्म का पहला भाग बहुत धीमा और डायलॉग (संवादों) से भरा हुआ है ;फिल्म के दूसरे भाग में कुछ गति है और फिल्म का रोमांच भी दूसरे भाग में ही देखने को मिलता है ,फिल्म की ओवरऑल बात करें तो फिल्म में कुछ भी नया नहीं है पुरानी  जुरासिक वर्ल्ड  श्रृंखला की फिल्मों के दृश्य इसमें कॉपी किए गए लगते हैं ,वहीं कुछ अन्य हॉलीवुड फिल्मों के भी दृश्य इस फिल्म को देखने पर याद आते हैं,फिल्म के कई दृश्य हॉलीवुड फिल्म 2012 की याद दिलाते हैं !

            फिल्म के कई करैक्टर अचानक फिल्म के बीच में प्रगट हो जाते हैं, और उसी तरह से गायब भी हो जाते हैं जो फिल्म देख रहे दर्शकों की समझ से बाहर है !


इस फिल्म को देखें, या ना देखें —:

  ,जुरासिक वर्ल्ड फिल्मों की श्रृंखला में हमने देखा है कि फिल्म का रोमांच तब बढ़ता है जब मनुष्यों का सामना खतरनाक डायनासोरों से होता है यदि आप जुरासिक वर्ल्ड फिल्म के फैन है, तो यह फिल्म अवश्य एक बार देखने लायक है पूरे परिवार के साथ इस फिल्म में 3 घंटे बिताए जा सकते हैं, लेकिन फिल्म का पहला भाग बहुत धीमा और उबाऊ  है, जो इस फिल्म में इंटरवल के बाद ही है!,फिल्म की लागत तो बड़ी है लेकिन कहानी और दृश्यों में पुराना पन और घिसा पिटा सा अनुभव होता है, क्योंकि इस फिल्म में इस श्रृंखला की पुरानी फिल्मों के दृश्यों को जस के तस कॉपी कर लिया गया है !

       इस फिल्म का प्रदर्शन अब तक औसत ही रहा है वैसे हम देखें तो अच्छी फिल्मों को बगैर किसी प्रमोशन के दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिलता है ,यह फिल्म अब कई सिनेमाघरों से रिलीज होने के सप्ताह भर के अंदर ही विदा हो रही है ,फिल्म की बड़ी लागत और बड़ा प्रमोशन कभी भी फिल्म को सफल नहीं बना सकते, वही फिल्म सफल होती हैं जिनमें दर्शकों को कुछ नया देखने को मिलता है !

इसे भी पढिए ,इस वर्ष रिलीज होने वाली फिल्म रामसेतु क्यों है खास ! 

          

          


No comments

Powered by Blogger.