कटक के T 20 मैच मे किस टीम का पलड़ा होगा भारी, ड्रीम फेंटेसी टीम के लिए किन खिलाडीयो का करें चयन

 इंडिया-साउथ अफ्रीका के दूसरे टी20 में ड्रीम फेंटेसी में किन खिलाड़ियों का करें चयन


12 जून को कटक के स्टेडियम में  इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 खेला जाएगा इस मैच में किन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन हो सकता है,जिनके चयन से ड्रीम फेंटेसी टीम में सर्वाधिक अंक बनाए जा सकते हैं आइए जानते हैं उनके बारे में, 

              दिल्ली में हुए पहले टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया था और दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका टीम का जोश हाई होगा क्योंकि पहले मैच में उसने सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए यह मैच जीता था यदि आगामी मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका फिर से बाद में बल्लेबाजी करना चाहेगा यानी अगर कटक के मैदान पर साउथ अफ्रीका टीम ने टॉस जीता तो वह भारत को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित कर सकता है !

             यदि भारतीय खेमे की बात करें तो भारत के लिए दोनों विकल्प बैटिंग और बॉलिंग के खुले हुए हैं पिच कंडीशन के आधार पर यदि भारतीय टीम टॉस जीतकर निर्णय ले सकती है

       सबसे पहले दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं वही साउथ अफ्रीका की टीम उन्हीं खिलाड़ियों को फिर से इस मैच में उतारेगी जिन्होंने दिल्ली के मैदान में भारतीय टीम को धूल चटाई थी

      साउथ अफ्रीका टीम ( प्लेइंग 11 )

1)  क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर )

2) रीजा हेंडरिक्स 

3) वैन डेर ड्यूसेन 

4) एडन मार्क्रम 

5)  टिंबा व्योमा 

6) डेविड मिलर 

7) डिवाइन  पैरटइस 

8)  कसीगो रवाड़ा

9) केशव महाराज 

10) तबरेज शम्सी 

11) एनरिच रूटजी 

भारतीय  क्रिकेट टीम प्लेइंग 11

1)ऋतुराज गायकवाड 

2)ईशान किशन 

3)ऋषभ पंत 

4)दिनेश कार्तिक

5) हार्दिक पंड्या

6) श्रेयस अय्यर 

7) भुवनेश्वर कुमार 

8)  उमरान मलिक


9)यजुवेंद्र चहल 

10)अक्षर पटेल 

11)अर्शदीप सिंह 

इस प्रकार उपर्युक्त प्लेइंग इलेवन दोनों टीमों के लिए हो सकती है भारतीय खेमे की बात करें तो तेज गेंदबाजी में कुछ बदलाव नजर आ सकता है क्योंकि पिछले दिल्ली के मैच में खराब गेंदबाजी के कारण ही 200 से अधिक बड़ा स्कोर खड़ा करने के बावजूद टीम इंडिया हार गई थी उस मैच में लगभग सारे बॉलर ही प्रभाव हीन दिखाई दे रहे थे,सबसे ज्यादा रन हार्दिक पंड्या ने दिए,थोड़ी बेहतर गेंदबाजी हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने की वहीं आवेश खान ने भी कम औसत से रन दिए और अपना स्पेल पूरा किया ! 

     कटक की पिच रिपोर्ट –:    क्रिकेट के जानकारों के अनुसार कटक की पिच भी दिल्ली की पिच की तरह ही बैटिंग पिच है और इस पर एक बड़ा स्कोर बनने की आशा की जा रही है !

           पिछली मैच का हाल देखते हुए ऐसा लगता है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले बॉलिंग का चयन कर सकती है ! पिच के अनुसार पिछला मैच हारने के बावजूद यदि टीम इंडिया टॉस जीतती है तो उसे पहले बल्लेबाजी का ही चयन करना चाहिए क्योंकि यदि पहले बल्लेबाजी करते हुए वह 200 रनों के लक्ष्य तक पहुंच जाए तो ऐसे बहुत कम मौके हुए हैं जब चैस करते हुए कोई टीम 200 रनों के लक्ष्य तक पहुंच पाई है !


ड्रीम फेंटेसी के लिए टीम का चयन —:            पिछले मैच के प्रदर्शन के आधार पर यदि हम भारतीय खेमे की बात करें तो ईशान किशन जिन्होंने पिछले मैच में 48 गेंद गेंदों पर 76 रन की धमाकेदार पारी खेली थी वह पहली पसंद हो सकते हैं इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड ने भी 15 गेंदों पर 23 रन बनाए थे पहले विकेट के बाद आए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी 27 गेंदों पर 36 रन भारतीय टीम के लिए बटोरे थे और दूसरे विकेट के बाद आए कप्तान ऋषभ पंत ने भी 16 गेंद में 29 रनों की पारी खेली थी यह सारे भारतीय टीम के बल्लेबाज आईपीएल के समय से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं यदि ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पंड्या एक अच्छी पसंद हो सकते हैं वहीं यदि गेंदबाजों की बात करें तो भारतीय टीम के बॉलिंग अटैक में कुछ परिवर्तन हो सकता है उमरान मलिक और आवेश खान ड्रीम टीम के लिए अच्छी पसंद बन सकते हैं 

          साउथ अफ्रीकी टीम की बात करें तो क्विंटन डी कॉक, रेन दे दूसर ,डेविड मिलर एडन मार्क्रम बल्लेबाजी के लिए अच्छी पसंद है वही  यदि बॉलिंग अटैक की बात करें तो कगिसो रवाड़ा एनरिच  रोडजी अच्छे अंक दिला सकते हैं 

              इस दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम को अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलना होगा तभी वह इस मैच को जीत सकते हैं क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम बॉलिंग और बैटिंग दोनों क्षेत्रों में बेहतरीन और संतुलित प्रदर्शन कर रही है पिछले मैच में भारतीय टीम की हार के मुख्य कारण खराब बॉलिंग अटैक और खराब फील्डिंग ही थे 

        साउथ अफ्रीकन टीम के बैटिंग अटैक भारतीय टीम के खिलाफ इसलिए ज्यादा मजबूत है क्योंकि साउथ अफ्रीकन टीम के कुछ बल्लेबाज आईपीएल में खेल रहे थे और वह भारतीय गेंदबाजों से अच्छी तरह परिचित हो चुके हैं तो इस दूसरे टी20 में भारतीय टीम को कुछ नए  गेंदबाजों को टीम में स्थान देना चाहिए जिससे साउथ अफ्रीका के बैट्समैन अब तक परिचित ना हो 

       ड्रीम फेंटेसी के लिए कप्तान और उपकप्तान के चयन की बात करें तो पिछले मैच के प्रदर्शन के आधार पर ईशान किशन डेविड मिलर रेन डेन दूसर अच्छी पसंद हो सकते हैं और इन खिलाड़ियों से इस मैच में भी खेलने की उम्मीद की जा सकती है 

             क्रिकेट संभावनाओं से भरा हुआ खेल है कभी भी खेल का रुख किसी भी टीम की ओर मुड़ सकता है जैसा कि हम लोगों ने पिछले दिल्ली के मैच में देखा,प्रत्येक मैच में अलग अलग खिलाड़ियों का प्रदर्शन अलग अलग होता है ,कटक के मैच में कौन से खिलाड़ी धमाल करेंगे यह तो भविष्य के गर्त में ही है फिर भी ड्रीम फेंटेसी के लिए ऊपर  दिए गए खिलाड़ियों में से कुछ  अच्छे अंक और इनाम दिला  सकते हैं !


No comments

Powered by Blogger.