आज के IPL मैच का रुख क्या होगा,कौन सी टीम जीतेगी ।

 आज के आईपीएल मैच का क्या होगा रुख, कौन सी टीम जीतेगी ! जानिए इस मैच की ABCD–;


आईपीएल के आज 97 वे मैच में पंजाब और हैदराबाद के मध्य मुकाबला होने वाला है, कुछ इस मैच पर  कुछ भी दांव पर नहीं लगा है, क्योंकि प्लेऑफ की चार टीमें पहले ही निश्चित हो चुकी है, और पंजाब और हैदराबाद की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है! जहां पंजाब सभी टीमों में उसे 13 मैचों से कुल 12 पॉइंट ही मिले हैं, वही हैदराबाद की भी स्थिति कमोबेश यही है, इसे भी 13 मैचों में कुल 12 अंक मिले हैं! लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पंजाब की टीम एक पायदान ऊपर है, हालांकि दोनों टीमें प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं, फिर भी क्रिकेट का रोमांच 

और एक्शन आज के मैच में भी देखने को मिलेगा तो आइए जानते हैं कि आज के मैच में क्या होगा और dream11 या अन्य फैंसी गेम के लिए किन खिलाड़ियों का चुनाव बेहतर होगा !

पंजाब टीम का प्लेइंग 11

1)जॉनी बेयरस्टो 

2)शिखर धवन

3) मयंक अग्रवाल

4) भानुका  राजपक्षा/ओडन स्मिथ 

5)लैंम लिविंगस्टोन

6)जितेश शर्मा( विकेटकीपर)

7) हरप्रीत बरार 

8)ऋषि धवन

9) कसीगो रवाड़ा/ नाथन इलिश 

10)राहुल चहर

11) अर्शदीप सिंह 

हैदराबाद का प्लेइंग 11

1)अभिषेक शर्मा

2) प्रियम  गर्ग

3) राहुल त्रिपाठी

4) एयरटेल मकराम 

5)निकोलस पूरन(विकेटकीपर )

6)ग्लैंन फिलिप्स

7)वाशिंगटन सुंदर

8) भुवनेश्वर कुमार

9) फजल हक फारुकी/ मार्को जेनसन

10) उमरान मलिक

11) नटराजन 

पिच रिपोर्ट —:    मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम जहां यह मैच होने वाला है वहां की पिच की बात करें तो यहां  पर औसतन 160 से 170 के रन बने हैं! और पिछले 5 मैचों में रन चेस करने वाली टीम की जीत हुई है!इस तरह इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम यदि 180 या उससे अधिक रन बनाए तब ही उसके जीतने की संभावना बढ़ सकती है! अन्यथा इस पिच पर 170 रन आसानी से  चेज हो गए हैं! फिर भी हर दिन नया ही होता है और पिच का व्यवहार पहले से बता पाना असंभव  है ! इस पिच ने स्पिनरों को भी बराबर का मौका दिया है !

आज के मैच के लिए ड्रीम फेंटेसी प्लेयर का चयन –:

        पंजाब और हैदराबाद  दोनों ही टीमों में कुछ ऐसे प्लेयर हैं जो किसी भी समय मैच का रुख मोड़ सकते हैं लेकिन जैसा कि कहा जाता है द मोस्ट अनप्रिडिक्टेबल गेम इज क्रिकेट किसी भी खिलाड़ी के बारे में निश्चित तौर पर कुछ भी तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन आज  किन खिलाड़ियों के खेलने या बेहतरीन खेल की उम्मीद हम कर सकते हैं जानते हैं उनके बारे में!

लाइव लिविंगस्टोन – किंग्स इलेवन पंजाब टीम के यह प्लेयर फेंटेसी गेम की पहली पसंद है बैट और बॉल दोनों से यह ऑल राउंडर प्लेयर अपने जौहर दिखा सकता है! इस आईपीएल सीजन में इनका बैटिंग औसत 32 रन से भी ज्यादा है ,इन्होंने अपने पहले के मैचों में पंजाब की ओर से बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग की है!

राहुल त्रिपाठी  —      सनराइजर्स हैदराबाद के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पिछले 3 मैचों में डेढ़ सौ से ज्यादा रन बनाए हैं, और पिछले मैच जो मुंबई से हुआ था उसमें उन्होंने 76 रनों की शानदार पारी खेली थी, इस प्रकार  आज भी एक अच्छी पारी की उम्मीद की जा सकती है 


शिखर धवन — किंग्स इलेवन पंजाब के शिखर धवन के लिए यह आईपीएल सीजन व्यक्तिगत तौर पर बढ़िया ही गया है 38 रनों की औसत से उन्होंने 400 से अधिक रन बनाए हैं और वानखेड़े स्टेडियम में उन्होंने 88 नॉटआउट का स्कोर  किया है !इस प्रकार ड्रीम टीम के लिए बे भी पहली पसंद हो सकते हैं 


जॉनी बेयरस्टो —- किंग्स इलेवन पंजाब टीम के ही बैट्समैन प्लेयर ने पिछले दो मैचों में 66 और 56 रनो का स्कोर किया था ! जॉनी बेयरस्टो बगैर किसी दबाव के खेलने वाले प्लेयर हैं ,जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं, इस प्रकार पंजाब टीम को आज उनसे एक अच्छे स्कूल की उम्मीद होगी!

 उमरान मलिक  —     कुल 13 मैचों में 21 विकेट लेकर उमरान मलिक ने अपनी टीम है सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई मौकों पर संकट मोचन का कार्य किया है! पंजाब के साथ हुए पिछले मैच में उन्होंने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे! साथ ही इस आईपीएल सीजन में सबसे तेज गति से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है! पिछले कई मैचों में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे इस बॉलर से हैदराबाद टीम को आज भी बेहतरीन खेल की उम्मीद होगी !

Aiden markram—-  सनराइजर्स हैदराबाद टीम से खेलने वाले इस ऑलराउंडर प्लेयर में किसी भी समय मैच का रुख बदल देने की क्षमता है पिछले कुछ मैचों में उन्होंने अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया है आज के मैच के लिए फेंटेसी टीम के वे सर्वाधिक पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है 

इस प्रकार सभी 11 खिलाड़ियों के पिछले परफॉर्मेंस को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी   फेंटेसी टीम बनाई जा सकती है !जैसा कि इस वानखेडे स्टेडियम के पीछे कुछ मैच में बाद में बैटिंग करने वाली  टीम की  जीत हुई है तो आज भी ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले फील्डिंग का चुनाव करेगी ! 

 


     

No comments

Powered by Blogger.