छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण और बजट के बारे में, सारे आकड़ो के साथ ।2021-22

छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण-- 2021-22

बजट पूर्व राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण विधानसभा में पेश किया गया इसके प्रमुख बिंदु निम्न प्रकार है !


1) छत्तीसगढ़ की जीडीपी वृद्धि दर 11.5% है; जो कि देश की जीडीपी वृद्धि दर 9.2% से; 3% अधिक है


2) छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रति व्यक्ति अनुमानित आय 1 लाख 18 हजार 401 रुपए है !


3) छत्तीसगढ़ के अर्थव्यवस्था में क्षेत्रवाद योगदान को देखें तो कृषि क्षेत्र से 16.73% उद्योग क्षेत्र से 50.61%         और सेवा क्षेत्र से 32.66% का योगदान है !अर्थव्यवस्था के इन तीनों क्षेत्रों में वृद्धि दर भारत सरकार की औसत वृद्धि से अधिक है!


4) राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 4 लाख 60 हजार करोड़ होना अनुमानित है; यह पिछले वर्ष की तुलना में                 13.60% अधिक है ! 



पढ़िये छत्तीसगढ़ समसामयिक घटना क्रम मार्च 2022


छत्तीसगढ़ राज्य  बजट (2022) प्रावधान के प्रमुख बिंदु
 --:

1) जिला पंचायत विकास निधि योजना में 22 करोड़ का प्रावधान  किया गया है !


2) जनपद पंचायत विकास निधि योजना मैं 66 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है !


3) जिला पंचायत अध्यक्ष का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार किया गया है !


4) जिला पंचायत उपाध्यक्ष का वेतनमान मानदेय 10,हजार  से बढ़ाकर 15 हजार किया गया है  !


5) जिला पंचायत सदस्य का मानदेय 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार प्रतिमाह कर दिया गया है !


6) चिराग परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान है ; वही गन्ना खरीदी के लिए 112 करोड रुपए का         प्रावधान किया गया है !गन्ने की न्यूनतम समर्थन मूल्य 271 से बढ़ाकर 355 प्रति क्विंटल कर दिया गया है ;इस             वर्ष  12 लाख मैट्रिक टन गन्ना खरीदने का लक्ष्य सरकार ने रखा है !


7 ) मिशन अमृत 2.0 के तहत समस्त घरों में नल कनेक्शन प्रदान करने हेतु 200 करोड रुपए का प्रावधान है !


8) नगरीय निकायों के संपत्ति के अपसेट मूल्य को कलेक्टर गाइडलाइन के निर्धारित दर से 30% कम करने की                 घोषणा की गई है !


9) विधायक निधि की राशि को 2 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ किया जाएगा !


10) हिंदी माध्यम के 32 स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा भी इस बजट में की गई है !


11) कुल 1लाख 12 हजार करोड़ से अधिक का यह बजट था !


12) छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को P.S.C. और व्यापम परीक्षा के लिए आवेदन का कोई भी शुल्क नहीं देना             पड़ेगा, अर्थात इन परीक्षाओं का आवेदन स्थानीय निवासियों के लिए निशुल्क होगा !


13) राजीव गांधी भूमि हिंदी कृषि मजदूर न्याय योजना में 6 हजार वार्षिक सहायता राशि को आगामी वर्ष से                         बढ़ाकर 7 हजार प्रति वर्ष किया जाएगा !


14) राज्य के शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वर्षों पुरानी मां एनपीएस योजना के स्थान पर पुरानी                         योजना फिर से बहाल की गई है !


15) गोधन न्याय योजना के तहत अब तक 63 लाख 89 क्विंटल गोबर का क्रय किया गया और पशुपालकों को 127             करोड़ 79 लाख रुपए का भुगतान किया गया है !


16) 5 एचपी तक के कृषि पंपों को निशुल्क विद्युत प्रदान किया जाएगा !


17) प्रधानमंत्री कौशल योजना के अंतर्गत 1 हजार सोलर पंपों की स्थापना हेतु राज्य  मद से 100 करोड़ का                         प्रावधान है !


छत्तीसगढ़ का बजट आंकड़ों में !


क्रमांक 

मद

2021-2022

बजट अनुमान 

2022-2023

बजट अनुमान 

1

कुल आय 

97,145

1,04,000

2

कूल व्यय

97,106

1,04,000

3

राजस्व व्यय 

83,028

88,372

4

पूंजीगत व्याव

13,839

15,241

5

राजस्व सरप्लस  (+) / घाटा(-)

-3,702

702

6

सकल वित्तीय घाटा 

17461

14,600


क्षेत्रवार  व्यय !


1

राजस्व व्यय

88,372 (85 प्रतिशत ) 

2

पूंजीगत व्यय

15,241 (15 प्रतिशत )

3

अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के लिए व्यय

33  प्रतिशत 

4

अनुसूचित जाति क्षेत्र के लिए व्यय

12  प्रतिशत

5

सामाजिक क्षेत्र के लिए व्यय

37  प्रतिशत

6

आर्थिक क्षेत्र के लिए व्यय

40 प्रतिशत



सामाजिक क्षेत्र पर व्यय के मुख्य अवयव !



स्कूली शिक्षा 

15.9 प्रतिशत

अनुसूचित जाति और जनजाति विकास 

2.3  प्रतिशत

स्वास्थ्य 

6.1  प्रतिशत

महिला एवं बाल विकास 

2.2  प्रतिशत 


आर्थिक क्षेत्र पर व्यय के मुख्य अवयव !


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति

5.0 प्रतिशत

पंचायत एवं ग्रामीण विकास

8.5  प्रतिशत

लोक निर्माण

6.4  प्रतिशत

सिंचाई 

3.2  प्रतिशत


आर्थिक विकास दर !



मद

छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय स्तर 

आर्थिक विकास दर

11.54 प्रतिशत

9.2  प्रतिशत

कृषि विकास दर

3.88   प्रतिशत

3.9  प्रतिशत

औद्योगिक विकास दर

15.44 प्रतिशत

11.8  प्रतिशत

सेवा क्षेत्र विकास दर

8.54  प्रतिशत

8.2  प्रतिशत 

प्रति व्यक्ति आय 

1,18,401

1,50,326



जानिए भारत के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के बारे मे 2022 
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


2 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. बेहद ही सूक्ष्म तरीके से अध्ययन कर आपके द्वारा ब्लॉक पोस्ट किया गया है बहुत-बहुत धन्यवाद

    ReplyDelete

Powered by Blogger.