IPL 2022 के पहले क्वालीफाईंग मैच में कौन सी टीम जीतकर सीधे फाइनल में पहुचेगी ,और कौन होंगे मैच के हीरो ।

 IPL– 2022 के पहले क्वालीफाइंग  मैच में क्या होगा, कौन सी टीम जीतेगी, जानते हैं मैच की हर बारीकी !


आई पी एल 2022 अब अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, जैसा की प्लेऑफ के सारे मैच के समापन के बाद 24 मई 2022 क्वालीफायर 1, गुजरात टाइटन और राजस्थान रॉयल का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में होने वाला है!  इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी वहीं हारने वाली टीम दूसरे एलिमिनेशन मैच जो कि 25 मई 2022 को होगा उसके विजेता से दूसरे क्वालीफाई मैच में 27मई 2022 को भिड़ेगी और इस दूसरे क्वालीफायर मैच के विजेता का मुकाबला फाइनल में प्रवेश करने वाली आज की टीम के साथ होगा !

           इस प्रकार क्रिकेट का रोमांच इस क्वालीफाई मैच 1 में भी देखने को मिलगा  क्योंकि यह दोनों टीम पॉइंट टेबल में पहले और दूसरे नंबर की टीम है !तो आइए जानते हैं इस मैच में क्या होगा कौन सी टीम जीतेगी और सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगी ड्रीम फैंटेसी के लिए किन खिलाड़ियों पर दांव लगाना बेहतर होगा !

दोनों टीमों के प्लेइंग 11 —

गुजरात टाइटन 

1)   रिद्धिमान साहा 

2 )         शुभ्मन गिल 

3)         मैथ्यू वेड ( विकेटकीपर )

4)        हार्दिक पंड्या  ( कैप्टन  )

5)        डेविड मिलर 

6)        राहुल तेवतिया 

7)        राशिद खान 

8)        रवि श्रीनिवासन साईं किशोर 

9)        लॉकी फर्ग्यूसन 

10)      यस दयाल 

11)       मोहम्मद शामी


राजस्थान रॉयल—-


1)       यशस्वी जायसवाल 

2)       जोस बटलर 

3)       संजू सैमसन ( विकेटकीपर और कैप्टन )

4)       देवदूत पड़ीकल 

5)       सेमरन  हेटमायरा 

6)       रियान पराग 

7)       रविचंद्रन अश्विन 

8)       ट्रेंट बोल्ट 

9)       प्रसिद्ध कृष्णा

10)     यजुवेंद्र चहल 

11)     उबड  मेकॉय


पिच रिपोर्ट —

किसी भी मैच में पिच की भूमिका इस मायने में महत्वपूर्ण है कि वह पिच बैटिंग पिच है या बॉलिंग,  कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले इस मैच की पिच के बारे में एक्सपर्ट की राय यह है, कि यह बैटिंग पिच होगी और इस पिच पर 160 से 180 रन आसानी से बनाए जा सकते हैं, लेकिन इस मौसम में डीयू या ओस की समस्या आम है! तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम को बाल गीला होने की वजह से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, तो यह उम्मीद कर सकते हैं कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का चुनाव करेगी फिर भी क्रिकेट के लिए कहा गया है कि द मोस्ट अनप्रिडिक्टेबल गेम इज क्रिकेट तो हर दिन नया और अनेकों संभावनाओं से भरा होता है!

        यहां एक बड़ा प्रश्न यह भी है कि कौन सी टीम जीतेगी, तो यदि पॉइंट टेबल की ओर देखें तो निश्चित ही गुजरात टाइटन का पलड़ा भारी है! फिर भी इस मैच में पहले बैटिंग का चुनाव करने वाली टीम को बढ़त मिलने की उम्मीद है! और जैसा की प्लेऑफ के मैचों में हमने देखा है कि पहले खेलने वाली टीम यदि 200 या उससे ज्यादा रन स्कोर कर दे तो उसके जीतने की संभावना अधिकतम हो जाती है !

मैच के लिए ड्रीम फेंटेसी प्लेयर —

दोनों ही टीमों में इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की भरमार है, शायद इसीलिए यह दोनों टीम पूल टेबल में पहले और दूसरे नंबर की टीम है! इसलिए ड्रीम फेंटेसी के लिए खिलाड़ियों का चयन इन दोनों टीम के लिए अत्यंत दुष्कर है! फिर भी कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जिनसे हम इस मैच में एक बेहतर खेल की उम्मीद कर सकते हैं!

जोस बटलर –       पिछले तीन मैचों में फ्लॉप रहे इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में 48 रन की औसत से कुल 629 रन बनाए हैं, तो इनसे कल एक बेहतर रन औसत की उम्मीद की जा सकती है !कई मैचों में बटलर ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है और मैच का रुख बदल दिया है !

रिद्धिमान साहा —-  गुजरात के इस ओपनर बैट्समैन और विकेटकीपर ने गुजरात टीम को हमेशा ही एक अच्छी शुरुआत दी है, ज्यादातर मौकों पर उन्होंने अर्धशतक मार कर ही वापस पवेलियन का रुख किया है! विकेट के पीछे उनका प्रदर्शन शानदार रहा है ! इस प्रकार ड्रीम फेंटेसी के लिए उनका चयन महत्वपूर्ण है !

हार्दिक पंड्या —- गुजरात टीम के कैप्टन इस खिलाड़ी में बैट और बॉल दोनों से कमाल कर दिखाने की क्षमता है! जो उन्होंने कई मैचों में साबित भी किया है! बेंगलुरु से हुए पिछले मैच में उन्होंने 62 रन नॉट आउट बनाए थे साथ हीं टीम की जरूरत के अनुसार विकेट लेने की क्षमता भी उनमें है !ड्रीम फेंटेसी टीम के लिए वे ज्यादातर लोगों की पहली पसंद है !

यजुवेंद्र चहल —-     राजस्थान रॉयल टीम के स्पिन बॉलिंग स्पेशलिस्ट इस खिलाड़ी ने  इस टूर्नामेंट में  सर्वाधिक विकेट  लिए हैं ! तो इस मैच में भी उनसे एक बेहतर खेल की उम्मीद की जा सकती है !

रविचंद्रन अश्विन —     राजस्थान रॉयल टीम के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी में मैच का रुख बदलने की क्षमता है ,जो कई बार उन्होंने दिखाया है ! हर मैच में उन्होंने अपनी टीम के लिए अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए हैं, तो साथ ही स्पिन बॉलिंग से विपक्षी टीम को हैरान भी किया है! ड्रीम फेंटेसी में वे लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं !

राशिद खान —  गुजरात टीम के स्पेशलिस्ट स्पिन बॉलर ने बैट से भी जबरदस्त कमाल कर दिखाया है, और कई मौकों पर अंतिम ओवरों में छक्के और चौकों की बरसात करके अपनी टीम को जिताया है ,मध्य ओवरों में उन्होंने अपनी टीम के लिए  बॉलिंग से रन तो  बचाए ही है साथ ही कई विकेट भी झटके हैं !

मोहम्मद शामी —  गुजरात टीम के इस बॉलर ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, शुरुआती ओवरों में विकेट लेने की क्षमता उनको टीम में एक विशेष स्थान दिलाती है! कल के मैच में भी यह उम्मीद की जा सकती है, कि वे बॉलिंग से अपनी टीम को जीतने में मदद करेंगे !

 सेमरोन  हेडमायर  —---    राजस्थान रॉयल के इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में लगभग 297 रन बनाए हैं वही उनका अधिकतम स्कोर 59 रन था जो निम्न क्रम के बल्लेबाज के लिए बड़ा महत्वपूर्ण है ! कई मौकों पर वे अपनी टीम के लिए संकट मोचन बनकर सामने आए हैं तो  इस मैच में भी उनसे एक बेहतर पारी की उम्मीद की जा सकती है !


डेविड मिलर  —---   गुजरात टीम के इस खिलाड़ी ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाए हैं और अपनी टीम को जिताया है ! यह भी ड्रीम फेंटेसी टीम के पसंद बने हुए हैं 


शुभ्मन गिल—- गुजरात टीम के ओपनर बैट्समैन ने कई मौकों पर टीम के लिए एक बड़ा स्कोर बनाया है; ड्रीम फेंटेसी टीम के लिए इस खिलाड़ी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता! 

 


No comments

Powered by Blogger.