II एलिमिनेशन मैच जीतकर कौन सी टीम फाइनल मे जाएगी ,जानिए इस मैच की हर बारीकी

 IPL के सेकंड एलिमिनेशन मैच में कौन सी टीम जीतेगी और फाइनल में प्रवेश करेगी,किन खिलाड़ियों का चयन ड्रीम फेंटेसी टीम के लिए करना चाहिए  —


IPL 2022 अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है! जहां अब सिर्फ दो मैच शेष है, और क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है, तो आइए जानते हैं कि दूसरे एलिमिनेशन मैच में क्या होगा, कौन सी टीम जीतेगी और फाइनल में इस वर्ष के आईपीएल कप के लिए गुजरात टाइटंस के साथ  भीड़ेगी !

      इस मैच के लिए जहां राजस्थान रॉयल की टीम गुजरात टाइटन से पहला क्वालीफायर मैच हारकर इस दूसरे एलिमिनेटर मैच में खेलेगी वही बेंगलुरु की टीम पहले एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट को हराकर पहुंच रही है ! यह दूसरा एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार 27 मई की शाम को खेला जाएगा !

                    कौन सी टीम इस मैच में जीतेगी यह कह पाना कठिन है ! लेकिन यदि अंकतालिका पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल की टीम जहां दूसरे नंबर पर थी वही बेंगलुरु की टीम चौथे स्थान पर एक तथ्य के अलावा और कुछ नहीं है ! क्योंकि क्रिकेट में हर दिन नया और बहुत सारी संभावनाओं से भरा होता है वैसे भी यह कहावत मशहूर ही है कि द मोस्ट अनप्रिडिक्टेबल गेम इज क्रिकेट !

       दोनों टीमों के बेहतरीन फॉर्म में चल रहे क्रिकेटरों की बात करें तो बेंगलुरु की टीम में मैक्सवेल, रजत पाटीदार, डुप्लेसिस, और हंसरंगा, जबरदस्त फॉर्म में है वही राजस्थान की टीम में जोश बटलर, यशस्वी जायसवाल, अश्विन, यूज़वेंद्र चहल, भी अब तक बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं ! यह वह खिलाड़ी है जो किसी भी समय मैच का रुख बदल सकते हैं! 

इस मैच के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल प्लेइंग 11—- राजस्थान रॉयल के लिए संभावित खिलाड़ियों की सूची निम्न प्रकार है

1)   जोस बटलर

2)   देवदूत पड़ीकल 

3)   संजू सैमसंन  (कैप्टन और विकेटकीपर )

4)   यशस्वी जायसवाल 

5)    सेमरन हिटमायर

6)   रियान पराग 

7)   रविचंद्रन अश्विन 

8)    ट्रेंट बोल्ट 

9)    प्रसिद्ध कृष्णा 

10)  यजुवेंद्र चहल 

11)  ओबे मैकॉय 


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के संभावित प्लेइंग 11—-

1) विराट कोहली 

2)    फेफ  डुप्लेसिस (कैप्टन )

3)    रजत पाटीदार 

4)    ग्लेन मैक्सवेल 

5)    महिपाल लेमरर 

6)    दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर )

7)    शाहबाज अहमद

8)   विनयदु  हसरंगा 

9)    हर्षल पटेल 

10)  मोहम्मद सिराज 

11)  जोश हेजलवुड 


पिच रिपोर्ट —

निश्चित ही T-20 में 200 या उससे अधिक रनों को चेंज करना एक टेढ़ी खीर है, जैसा कि क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि, अहमदाबाद की पिच बैटिंग पिच है ,तो एक बड़ा स्कोर इस मैच में देखने को मिलेगा ! पहले बैटिंग करने वाली टीम यदि 200 या उससे अधिक रन बना दे तो दूसरी टीम के लिए उसको चेंज करना कठिन होगा, हालांकि पिछले मैच के अनुरूप यदि बेंगलुरु टॉस जीतती है, तो वह निश्चित ही पहले बैटिंग का चुनाव करेगी बैटिंग पिच होने के बावजूद स्पिनरों को भी इस पिच से कुछ मदद मिल सकती है ! 

मैच के लिए ड्रीम फेंटेसी प्लेयर —

दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अब तक इस टूर्नामेंट में शानदार ही रहा है! बल्कि यह कहे कि पिछले मैच में बेंगलुरु की टीम ने तो कमाल ही कर दिया और लखनऊ सुपर जॉइंट जैसी मजबूत टीम को हराकर दूसरे एलिमिनेटर में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली !

       इस मैच के लिए किन खिलाड़ियों का चयन ड्रीम फेंटेसी टीम के लिए करना चाहिए उसके ऊपर एक नजर डालते हैं

 

जोस बटलर –  राजस्थान के इस प्लेयर ने इस टूर्नामेंट में 600 से भी अधिक रन बनाए हैं! और कई मौकों पर अपनी टीम को जिताया है, ड्रीम फेंटेसी टीम के लिए इनका चुनाव महत्वपूर्ण है 

रविचंद्रन अश्विन राजस्थान के इस ऑलराउंडर प्लेयर ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों से कमाल कर दिखाया है  इनमें मैच का रुख किसी भी समय बदलने की क्षमता है ड्रीम फेंटेसी टीम में यह लोगों की पहली पसंद है

सिमरोन हेटमायर —- राजस्थान रॉयल टीम के इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में 300 से अधिक रन बनाए हैं जहां अधिकतम स्कोर 59 रन का है निम्न क्रम में बल्लेबाजी करने वाले किस प्लेयर ने कई मौकों पर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं 

रजत पाटीदार —   रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के इस खिलाड़ी के लिए यह आईपीएल सीजन अब तक शानदार गया है पिछले मैच में लखनऊ सुपर जॉइंट के विरुद्ध उन्होंने शतक जड़ा था जो उनकी टीम की जीत मैं एक बहुत बड़ा योगदान  था निश्चित ही ड्रीम फेंटेसी टीम के लिए यह लोगों की पहली पसंद होंगे 

यूज़वेंद्र चहल —-     राजस्थान रॉयल टीम के इस स्पिनर बॉलर ने अब तक टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लिया है बीच के ओवरों में न सिर्फ उन्होंने विकेट लिए हैं बल्कि रन भी रोके हैं ड्रीम टीम के लिए इनका  चयन फायदेमंद हो सकता है


ग्लेन मैक्सवेल —-   बेंगलुरु टीम के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने बैट और बॉल दोनों से इस आईपीएल में कमाल किया है न सिर्फ उन्होंने रन बनाए हैं बल्कि महत्वपूर्ण ओवरों में विकेट भी झटके हैं फेंटेसी टीम के लिए ऑल राउंडर खिलाड़ियों का चयन फायदेमंद ही रहा है !

विराट कोहली —--  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के विराट आईपीएल की शुरुआत से फ्लॉप थे किंतु पिछले कुछ मैचों में उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं तो उनका चुनाव भी महत्वपूर्ण है

विनदु हसरंगा —-   बेंगलुरु टीम के इस खिलाड़ी ने इस आईपीएल टूर्नामेंट में अपनी स्पिन बॉलिंग से विकेट झटके हैं इस मैच में इनसे भी एक अच्छे खेल की उम्मीद की जा सकती है 

जोश हेजलवुड —-  बेंगलुरु टीम के फास्ट बॉलर ने पिछले कुछ मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है ड्रीम फेंटेसी टीम के लिए वह भी एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं 

यशस्वी जायसवाल —-  राजस्थान रॉयल टीम के इस बैट्समैन प्लेयर पिछले कुछ मैचों में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं 

संजू सैमसन —-   टूर्नामेंट की शुरुआत से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे राजस्थान टीम के कैप्टन संजू सैमसंग ने पिछले मैचों में अपने बल्ले से अच्छे रन बनाए हैं और अपने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए हैं उनका चुनाव भी महत्वपूर्ण हो सकता है 


फेफ डुप्लेसिस —-  टूर्नामेंट में औसत प्रदर्शन रहा है और पिछले मैच में वे फ्लॉप साबित हुए थे फिर भी वह किसी भी समय मैच का रुख बदलने वाली पारी खेलने का दम रखते हैं बेंगलुरु टीम के इस खिलाड़ी का चयन ड्रीम फेंटेसी के लिए किया जा सकता है

 

दिनेश कार्तिक —-  बेंगलुरु टीम के इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करने वाले इस विकेटकीपर ने कई मौकों पर अपनी टीम के लिए विजय रन बनाए हैं 

          इस प्रकार ड्रीम फेंटेसी टीम के लिए टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन के आधार पर हम ऐसे खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं जिनसे इस मैच में खेलने की उम्मीद की जा सकती है ! अभी तक के अनुभव के आधार पर हम कह सकते हैं की शुरुआती क्रम के बल्लेबाजों का चयन महत्वपूर्ण है क्योंकि उसे सर्वाधिक पॉइंट मिलने की उम्मीद होती है वहीं इस टूर्नामेंट में जिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है उनका भी चुनाव अपनी टीम के लिए किया जा सकता है 


No comments

Powered by Blogger.