भारत के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है, 2022 और उनकी अर्थवयवस्था मे क्या भूमिका है!

 कौन है भारत के नए मुख्य आर्थिक सलाहकार—;

मोदी सरकार ने बजट से पूर्व नए मुख्य आर्थिक सलाहकार (CHIEF ECONOMIC ADVISOR) की नियुक्ति कर दी है डॉ. वी अनंत नागेश्वर को इस पद पर नियुक्ति दी गई है उन्होंने यह पद 28 जनवरी 2022 को ग्रहण कर लिया

                 इसके पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. सुब्रमण्यम 29 दिसंबर 2021 को रिटायर हो गए! वी अनंत नागेश्वर 18 वे नंबर पर नियुक्त होने वाले  मुख्य आर्थिक सलाहकार  हैं!इस पद पर नियुक्त होने वाले सबसे पहले व्यक्ति जे जे अंजारया थे! यह  पद भारत सचिव के पद के समकक्ष होता है !

नए (CEA)वी अनंत नागेश्वर का व्यक्ति परिचय—; 

1) 1985 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट(IIM) अहमदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की! 


2)1994 में यूनिवर्सिटी आफ मैसाचुसेट्स से फाइनेंस मैं  डायरेक्टरेट की डिग्री प्राप्त की है !


3) IFMR ग्रैजुएट स्कूल आफ बिजनेस के डीन और KREA  विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के विशिष्ट विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं !


4)वर्ष 2019-2021 में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद में अंशकालिक सदस्य भी रहे हैं!


5) एक लेखक; शिक्षक; और परामर्श जैसी कई भूमिकाएं निभा चुके; डॉ नागेश्वर भारतीय प्रबंध संस्थान में फैकल्टी भी रह चुके हैं; साथ ही सिंगापुर के कई शिक्षण संस्थाओं में शिक्षण का कार्य भी किया है!




DR. V. ANANT NAGESHWARAN

मुख्य आर्थिक सलाहकार का कार्यकाल—;

संवैधानिक पद नहीं होने के कारण पदअवधि निश्चित नहीं है ; आमतौर पर इस पद पर 3 से 5 वर्ष के कार्यकाल के लिए नियुक्ति दी जाती है! यह पद पूरी तरह से केंद्रीय सरकार की इच्छा पर निर्भर है; सरकार अपनी इच्छा से पद अवधि घटा या बढ़ा सकती है!  विमल जालान जैसे अर्थशास्त्रि ने इस पद पर 7 साल तक कार्य किया; वही रघुराज रामन ने  इस पद पर मात्र 1 वर्ष तक ही अपनी सेवाएं दी है !


मुख्य आर्थिक सलाहकार का वेतन—;

सीईए का वेतन निश्चित नहीं है 27 लाख से लेकर 64 लाख के मध्य पद का वेतन हो सकता है जो कई अन्य परिस्थितियों और तथ्यों पर निर्भर करता है; जैसे शिक्षा; अतिरिक्त योग्यता; कार्य अनुभव आदि ! 


    CEA  पद की योग्यता —; भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार के पद के लिए कोई भी योग्यता सुनिश्चित नहीं की गई है! परंतु इस पद पर नियुक्त होने वाला अर्थशास्त्री होता है; जिसे आर्थिक व्यवस्था की विशेष जानकारी होती है; साथ ही वह इस विषय में शैक्षणिक योग्यता भी रखता है! 1970 के दशक तक भारतीय आर्थिक सेवा के सदस्यों को ही इस पद पर नियुक्त किया जाता था; परंतु गत वर्षो में सरकार ने ऐसे लोगों को भी इस पद पर नियुक्ति दी है जो भारतीय आर्थिक सेवा के सदस्य नहीं है!

मुख्य आर्थिक सलाहकार की भूमिका/ कार्य—;

आर्थिक मामलों पर सरकार को राय देने के साथ ही अर्थव्यवस्था के रास्ते में आने वाली बाधाओं का पता लगाना और उन्हें दूर करने के लिए सरकार को उचित सलाह देना आर्थिक सलाहकार का मुख्य कार्य है! पूर्व सीईए अरविंद सुब्रमण्यम ने 2018 में अपनी पुस्तक "ऑफ काउंसिल दे चैलेंज ऑफ द मोदी जेटली इकोनामी" में लिखा है कि CEA की कोई कार्यकारी जिम्मेदारी नहीं है! एकमात्र परिभाषित  कार्य केंद्रीय बजट से पहले भारतीय आर्थिक सर्वेक्षण तैयार करना है! 

             नवनियुक्त आर्थिक सलाहकार नागेश्वर पर यह बड़ी जिम्मेदारी होगी कि महामारी की मार से जूझ रही; एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए क्या उपाय किए जाएं; जबकि सरकार का राजकोषीय घाटा उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा है !


छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण और बजट के बारे मे 2022


No comments

Powered by Blogger.