भारतीय फ़िल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म कौन है। जानिए अब तक के सबसे अधिक लागत से बनने वाली फिल्म की स्टार कास्ट रिलीज डेट और कहानी के बारे में।

 अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म आदि पुरुष में क्या है खास —;

अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म आदिपुरुष इस वर्ष अगस्त 2022 मैं रिलीज करने की घोषणा फिल्म निर्माताओं ने की है! फिल्म जानकारों के अनुसार देश की सभी प्रमुख भाषाओं के अलावा कई विदेशी भाषाओं में डब की गई यह फिल्म 20 हजार स्क्रीन या थियेटरों में एक साथ रिलीज की जा सकती है!

           रामायण की कहानी पर आधारित इस फिल्म के लिए पैसा पानी की तरह बहाया गया है! (VFX) विजुअल इफेक्ट और (CGI) कंप्यूटर ग्राफिक इमेज की सहायता से इस फिल्म को भव्य बनाया गया है! यह वही तकनीक है जिसकी सहायता से बाहुबली ;अवतार और स्टार वार जैसी फिल्में बनाई गई थी!


आदि पुरुष की स्टार कास्ट (कलाकार)---; 

इस फिल्म के निर्देशक हैं; ओम रावत जिन्होंने मराठा गौरव पर बनी फिल्म तानाजी का निर्देशन किया था! मुख्य कलाकारों में राम की भूमिका में प्रभास; लक्ष्मण की भूमिका में सनी सिंह; सीता की भूमिका में कृति सनोन; और रावण की भूमिका में सैफ अली खान है! वही राजा जनक की भूमिका में विजय आनंद और मेघनाथ की भूमिका में अंगद दिखाई देंगे!

                      रामायण की कहानी पर बनी है; तो निश्चित रूप से फिल्म में हनुमान; बाली; सुग्रीव;जामवंत; दशरथ आदि करैक्टर भी होंगे; जिनके बारे में फिल्म निर्माताओं ने कोई विवरण अब तक नहीं दिया है! वैसे भी जिस फिल्म में प्रभास हीरो हो; उस फिल्म में बाकी लोगों को करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं होगा!

फिल्म की लागत—;

फिल्म के लागत के बारे में फिल्म निर्माताओं ने अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है! लेकिन फिल्म जानकारों के अनुसार यह फिल्म आदि पुरुष अब तक की सबसे ज्यादा लागत वाली फिल्म है! अनुमानित  है; कि इस फिल्म को बनाने में 400 से 500 करोड़ रुपयों की लागत आई है इस फिल्म में VFX  इफेक्ट और CGI  इफेक्ट पर बहुत सारा पैसा लगाया गया है!



फिल्म की कहानी—;

रामायण की कहानी पर आधारित इस फिल्म में निश्चित रूप से नए अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा! रिलीज टीजर को देखकर यह लगता है कि फिल्म के कलाकारों की  पारंपरिक वेशभूषा में भी आधुनिकता की झलक है! फिल्म का संवाद भी एक नए अंदाज में देखने को मिलेगा

                   फिल्म की कहानी का आधार रामायण ही है! परंतु इस कहानी को नए रूप में प्रस्तुत किया जाएगा; साथ ही ऐसी भी उम्मीद है कि यह फिल्म बाहुबली की तरह दो भागों में दर्शकों को देखने के लिए मिले!

आदि पुरुष की रिलीज डेट—; 

फिल्म निर्माताओं के अनुसार इससे 11 अगस्त 2022 को देश और विदेश के 20 हजार सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज किया जाएगा; परंतु यह अंतिम डेट नहीं है; उस समय की परिस्थितियों के अनुसार रिलीज डेट को आगे भी बढ़ाया जा सकता है !

क्या खास है इस फिल्म में —;

सबसे पहले तो इस फिल्म की कहानी जो की रामायण पर आधारित है; रामायण की कहानी पर सैकड़ों फिल्मों का निर्माण पहले ही किया जा चुका है; इस फिल्म में इस कहानी को किस नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है; यह देखना एक अलग अनुभव होगा !

                साथ ही फिल्म की लागत भी खास है ;अब तक की बनी सभी फिल्मों में इसकी लागत सबसे ज्यादा है! तीसरा फिल्म में बी एफ एक्स और सी जीआई इफेक्ट का भरपूर प्रयोग किया गया है जिससे फिल्म की भव्यता अलग ही स्तर पर पहुंच गई है!

 


फिल्म के सफल होने की क्या है संभावना—;

किसी फिल्म का बड़ा बजट उस फिल्म की सफलता की गारंटी कभी भी नहीं रहा है! क्योंकि इसके पहले भी मेरा नाम जोकर; रजिया सुल्तान; साहो; पानीपत; जैसी बड़े बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी है! 

                 वही बाहुबली; अवतार जैसी बड़े बजट की फिल्म सफलता के नए आयाम भी गढ़  चुकी है! और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है! 

                आदि पुरुष फिल्म के सफल होने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलेगी जो महामारी के प्रकोप से पहले ही पस्त पड़ चुकी है! ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए कि यह फिल्म पहले के सफलतम फिल्मों को  पछाड़ते हुए सफलता के नए आयाम गढ़ेगी!

फिल्म को लेकर विवाद—; माइथोलॉजीकल फिल्म में विवाद की संभावना अधिकतम होती है; पहले की फिल्मों को उदाहरण स्वरूप देखा जा सकता है; फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे अभिनेता सैफ अली खान ने रावण के काम को जस्टिफाई करके पहले ही विवाद खड़ा कर दिया था !

                    इसके पहले भी फिल्म को सफल बनाने के लिए फिल्म पर विवाद खड़ा कर देना कोई नई बात नहीं है! लेकिन इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई भी बड़ा विवाद सामने नहीं आया है!

 

जानिए पुस्प राज 2 फिल्म की कहानी और रिलीज डेट के बारे मे

—---------------------------------------------------------------------------------------------------------


No comments

Powered by Blogger.