अन्तिम T 20 मे किसका पलड़ा होगा भारी,कौन जीतेगा सीरीज

 इंडिया-साउथ अफ्रीका के पांचवे और अंतिम T 20 का हाल –;


19 जून को बेंगलुरु  में  इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 5 वा और अंतिम T20 खेला जाएगा इस मैच में किन खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन हो सकता है,जिनके चयन से ड्रीम फेंटेसी टीम में सर्वाधिक अंक बनाए जा सकते हैं आइए जानते हैं उनके बारे में, 

           कुल 5 मैचों की T 20 सीरीज में भारतीय टीम शुरुआती दो मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने कमतर साबित हुई, और एक बड़े अंतर से दोनों मैच हारने के बाद पिछले दोनों मैचों में टीम इंडिया ने वापसी कर ली है और उसने दोनों मैचों में साउथ अफ्रीका को बड़े अंतर से हराया है ! पांचवा और अंतिम टी 20 मैच निर्णायक होगा कि कौन सी टीम इस सीरीज पर कब्जा करती है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने दो-दो मैच जीत लिए हैं, पिछले मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीकी टीम को एक बड़े अंतर से हराया था, और मैच में चाहे वह बैटिंग फील्ड हो या बॉलिंग दोनों ही में उसने साउथ अफ्रीकी टीम को पटखनी दी थी, तो इस अंतिम टी-20 मैच में भारतीय टीम पूरे जोश के साथ सीरीज जीतने के लिए उतरेगी और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि पिछला प्लेइंग इलेवन ही इस मैच में देखने को मिलेगा साउथ अफ्रीकी टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं !  बरहाल इस सीरीज के शुरुआत में लड़खड़ा रही टीम इंडिया अब अपने पैरों पर मजबूती से खड़ी हो गई है और ऐसी उम्मीद है कि यह सीरीज भी टीम इंडिया अपने नाम कर लेगी !

             यदि भारतीय खेमे की बात करें तो भारत के लिए दोनों विकल्प बैटिंग और बॉलिंग के खुले हुए हैं पिच कंडीशन के आधार पर यदि भारतीय टीम टॉस जीतकर निर्णय ले सकती है

       सबसे पहले दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन की बात करेंगे 

      साउथ अफ्रीका टीम ( प्लेइंग 11 )

1)  क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर )

2)  हेनरिच  क्लासेन

3) वैन डेर ड्यूसेन 

4) एडन मार्क्रम 

5)  टिंबा व्योमा 

6) डेविड मिलर 

7) डिवाइन  पैरटइस 

8)  कसीगो रवाड़ा

9) केशव महाराज 

10) तबरेज शम्सी 

11) एनरिच रूटजी 


भारतीय  क्रिकेट टीम प्लेइंग 11


1)ऋतुराज गायकवाड 

2)ईशान किशन 

3)ऋषभ पंत 

4)दिनेश कार्तिक

5) हार्दिक पंड्या

6) श्रेयस अय्यर 

7) भुवनेश्वर कुमार 

8)आवेश खान 

9)यजुवेंद्र चहल 

10)अक्षर पटेल 

11)हर्षल पटेल

इस प्रकार उपर्युक्त प्लेइंग इलेवन दोनों टीमों के लिए हो सकती है भारतीय खेमे की बात करें तो टीम इंडिया में वही खिलाड़ी फिर से खेलते हुए नजर आएंगे जिन्होंने चौथे T20 मैच में भारत को एक बड़ी जीत दिलाई थी,वर्तमान टीम बहुत ही अच्छे लय में दिखाई दे रही है जिसे टीम इंडिया के सिलेक्टर डिस्टर्ब नहीं करना चाहेंगे! साउथ अफ्रीकी टीम में भी बदलाव की उम्मीद कम ही है पिछले मैच में साउथ अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी में पूरी तरह से फ्लॉप सिद्ध हुई थी, इसलिए हो सकता है कि किसी नए बल्लेबाज को इस बार टीम में जगह दी जाए,बॉलिंग फील्ड में साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन औसत रहा है शुरुआती दो मैच में भी अफ्रीकी टीम के गेंदबाजों ने कोई खास प्रभाव भारतीय बल्लेबाजों पर नहीं डाल पाए,टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक की बात करें तो पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीकी टीम को चारों खाने चित कर दिया यहां तक कि अफ्रीकी टीम का T 20 में यह न्यूनतम स्कोर था !

     बेंगलुरु की पिच रिपोर्ट –:    क्रिकेट के जानकारों के अनुसार यह बैटिंग पिच है, और इस पर एक बड़ा स्कोर बनने की आशा की जा रही है !

           पिछले मैच के अनुरूप पहले बैटिंग करने वाले टीम की जीतने की संभावना इस पिच पर ज्यादा होगी, स्वाभाविक है ऐसी उम्मीद की जा रही है कि जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले  बैटिंग करने का प्रयास करेगी ,यदि टीम इंडिया  टॉस  जीतती है तो उसे पहले बैटिंग करनी चाहिए, और एक बड़ा स्कोर बनाना चाहिए वैसे यह उस समय की पिच रिपोर्ट पर ज्यादा निर्भर करेगा साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बेंगलुरु में हल्की फुल्की बरसात भी हो सकती है, जिससे मैच कुछ समय के लिए बाधित भी हो सकता है !


ड्रीम फेंटेसी के लिए टीम का चयन —:            पिछले मैच के प्रदर्शन के आधार पर यदि हम भारतीय खेमे की बात करें तो, हार्दिक पंड्या और दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी इन दोनों के अलावा बाकी सारे भारतीय बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे ,गेंदबाजों की बात करें तो आवेश खान, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार बेहतरीन बॉलिंग कर सकते हैं, इसके अलावा पिछले मैच में ईशान किशन ऋतुराज गायकवाड श्रेयस अय्यर ने बड़े स्कोर नहीं बनाए उनसे भी इस अंतिम मैच में एक बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है अफ्रीकी टीम की बात करें तो पिछले मैच में सारे बैट्समैन और गेंदबाजों का प्रदर्शन औसत ही था, फिर भी यदि पूरी सीरीज पर नजर दौड़ाई तो क्विंटन डी कॉक, रेन डॉन दूसर, डेविड मिलर एनरिच  रूटजी ड्रीम फेंटेसी के लिए अच्छे अंक दिलाने वाले साबित हो सकते हैं !

          

              इस अंतिम टी-20 मैच में भारतीय टीम को अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलना होगा तभी वह इस मैच को जीत सकते हैं क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम ने शुरुआती दो मैचों में बॉलिंग और बैटिंग दोनों क्षेत्रों में बेहतरीन और संतुलित प्रदर्शन किया था ! पिछले मैच में भारतीय टीम की जीत के मुख्य हीरो भारतीय  गेंदबाज ही थे और अफ्रीकी टीम के हार के मुख्य वजह वहां के बैट्समैन थे   

       ड्रीम फेंटेसी के लिए कप्तान और उपकप्तान के चयन की बात करें तो पिछले मैच के प्रदर्शन के आधार पर दिनेश कार्तिक हार्दिक पंड्या आवेश खान भुवनेश्वर कुमार अच्छी पसंद हो सकते हैं और इन खिलाड़ियों से इस मैच में भी खेलने की उम्मीद की जा सकती है! इसके अलावा क्वांटन डिकॉक , रेन  डेन दूसर ने पिछले मैच में कोई अच्छा प्रदर्शन तो नहीं किया लेकिन फिर भी वह कभी भी धमाका कर सकते हैं 

             क्रिकेट संभावनाओं से भरा हुआ खेल है कभी भी खेल का रुख किसी भी टीम की ओर मुड़ सकता है जैसा कि हम लोगों ने पिछले राजकोट के मैच में देखा,प्रत्येक मैच में अलग अलग खिलाड़ियों का प्रदर्शन अलग अलग होता है ,बेंगलुरु के मैच में कौन से खिलाड़ी धमाल करेंगे यह तो भविष्य के गर्त में ही है फिर भी ड्रीम फेंटेसी के लिए ऊपर  दिए गए खिलाड़ियों में से कुछ  अच्छे अंक और इनाम दिला  सकते हैं !


No comments

Powered by Blogger.