वेब सीरीज तांडव पर मचे तांडव की कहानी
इस माह रिलीज वेब सीरीज तांडव को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से इस सीरीज की आलोचना कर रहे हैं । और विभिन्न शहरों में लोग इस सीरीज के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज करा रहे हैं, साथ ही हिंदूवादी संगठनों द्वारा आंदोलन की चेतावनी भी जारी कर दी गई है। आइए जानते हैं कि इस वेब सीरीज को लेकर इतना विवाद क्यों हो रहा है। वैसे तो हमारे देश में फिल्मों और सीरियल को सफल बनाने के लिए विवादों का सहारा लेना कोई नई बात नहीं है , कई फिल्में विवादों में आने के बाद सुपरहिट हो चुकी है ।
विवाद का कारण;-- इस वेब सीरीज तांडव में विवाद के कई कारण है। दिखाए गए दृश्य, संवाद और नाम, को लेकर कई प्रकार के विवादों का जन्म हो चुका है।
1) सबसे पहले इस सीरीज में, हिंदू देवी देवताओं का अनादर पहले ही एपिसोड में दिखाए गए दृश्यों से उजागर होता है। जिसमें कॉलेज की एक प्ले में भगवान शिव का त्रिशूल पकड़े एक कैरेक्टर का, दूसरे करैक्टर जो नारद का रोल प्ले कर रहा है, के बीच अत्यंत ही गाली- गलौज के साथ फूहड़ संवाद जबरदस्ती फिल्म की पटकथा में ठूंसे गए हैं। जो कहीं से स्वीकार नहीं हो सकते हैं । इसीलिए हिंदूवादी संगठनों ने इस सीरीज के विरुद्ध बिगुल बजा दिया है।
2) इस फिल्म में उत्तर प्रदेश पुलिस का बैज लगाए, दो पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करते दिखाया गया है। साथ ही इन्हीं अधिकारियों द्वारा बेगुनाह किसानों का एनकाउंटर करते भी दिखाया गया है। यह दृश्य पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला है।
3) इस सीरीज में प्रधानमंत्री पद के दावेदार द्वारा स्तर हीन संवाद अत्यंत असभ्य और फूहड़ लगते हैं, साथ ही दलितों के लिए अपमानजनक और असभ्य भाषा का प्रयोग भी अत्यंत दुर्भाग्य जनक है।
4) सीरीज में कुछ पात्रों और स्थानों के नाम भी विवादों को जन्म दे रहे हैं। किसान आंदोलन का स्थान पात्रों के नाम को इतिहास में हुए विवादों से भी जोड़ा जा रहा है।
विवादों पर सरकार द्वारा नियंत्रण का अभाव;--
जैसा कि हम सभी को पता है कि फिल्म और सीरियल के सार्वजनिक प्रसारण के लिए, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की अनुमति आवश्यक है। यह बोर्ड फिल्मों के आपत्तिजनक दृश्य और संवाद को सेंसर कर देता है। लेकिन ओटीटी या नेट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म और सीरियल्स के लिए, किसी भी प्रकार के सेंसर की व्यवस्था नहीं है, या हम यह कहें कि सरकार द्वारा यह नियंत्रित नहीं है। इस व्यवस्था के अपने ही फायदे और नुकसान भी हैं। इसमें फिल्म निर्माता-निर्देशक को अभिव्यक्ति की पूरी स्वतंत्रता मिलती है। और उनकी फिल्म बिना किसी सेंसर के दर्शकों तक सीधे पहुंचती है। जबकि कई बार आपत्तिजनक दृश्य और संवाद, लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाते हैं। जैसा कि इस सीरीज तांडव के साथ हो रहा है।
सीरीज तांडव का स्टार कास्ट;--
फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ने किया है वहीं इसके लेखक हैं गौरव सोलंकी यदि फिल्म की मुख्य स्टार या कलाकारों की बात करें तो सैफ अली खान, तिग्मांशु धूलिया, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, कुमुद मिश्रा, आदि हैं
सीरीज तांडव की कहानी;--
यह कहानी एक बड़े राजनीतिक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसका मुखिया प्रधानमंत्री है, और उसका बड़ा पुत्र सैफ अली खान खुद प्रधानमंत्री बनना चाहता है, वही उस प्रधानमंत्री (तिग्मांशु धूलिया) की दूसरी पत्नी डिंपल कपाड़िया भी प्रधानमंत्री बनना चाहती है। सभी अपनी अपनी आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए षडयंत्रो और कारगुजारीयो में लगे हुए हैं ।कुल 9 एपिसोड में यह कहानी कहीं कहीं बहुत धीमी भी हो गई है। और संवाद लंबे-लंबे फिर भी कहानी की रफ्तार ठीक-ठाक है।
सीरीज का विरोध के बाद वर्तमान हालात;-- इस सीरीज का विरोध चारों ओर हो रहा है, विरोध के बाद सीरीज के कुछ दृश्य और संवाद को हटा दिया गया है। इस मामले में फिल्म के निर्देशक अली अब्बास ने लोगों से माफी भी मांगी है। वहीं इस मामले में यूपी पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाते हुए फिल्म से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई की ओर रवाना हो गई है।
इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर देखा जा सकता है
क्या है ओटीटी प्लेटफॉर्म;--
ओटीटी प्लेटफॉर्म को over-the-top के नाम से जाना जाता है। इसमें ऑनलाइन वीडियो, ऑडियो, या अन्य मीडिया साधनों के द्वारा लोगों का मनोरंजन सूचना और जानकारियां साझा की जाती है। अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, सोनी लिव, आदि इस तरह के प्लेटफार्म दर्शकों के लिए उपलब्ध है। और इसके लिए कुछ शुल्क दर्शकों से वसूला जाता है। टीवी जैसे माध्यमों से ऊब चुके दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया और भारत जैसे देश में भी मिलियन में सब्सक्राइबर इस माध्यम से जुड़े हुए हैं।
मोबाइल नेटवर्क में 4G क्रांति के बाद इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में दर्शकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है नेट के जानकार लोगों का मानना है कि भविष्य में यह माध्यम सबसे अधिक संख्या में दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगा।
Excellent .. इस
ReplyDeleteफ़िल्म पर प्रतिबंध लगना चाहिए।