आदि पुरुष फ़िल्म पर क्या है, विवाद ?

 भारतीय इतिहास के सबसे अधिक लागत से बनने वाली फिल्म आदि पुरुष का टीजर रिलीज होते ही बवाल मच गया है, हिंदू संगठनों और संस्थाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है, इस तरह की फिल्म पर विवाद कोई नई बात नहीं है, कई बार तो फिल्म को सफल बनाने के लिए भी विवाद खड़ा कर दिया जाता है, लेकिन इस बार विवाद पर हिंदू संगठन जिस तरह की आपत्ति दर्ज करा रहे हैं वह  टीजर रिलीज होने के बाद से ही शुरु हुआ है! इसलिए आपत्ती के कारण फिल्म का रिलीज प्रभावित हो सकता है ! चलिए जानते हैं आपत्ति के मुख्य कारण क्या है !


                            मात्र डेढ़ मिनट के टीजर में फिल्म के कुछ खास दृश्यों को दिखाया गया है और इन्हीं दृश्यों को लेकर विवाद और आपत्तियों का दौर शुरू हो गया है तो चलिए जानते हैं! किन दृश्यों पर किस तरह की आपत्तियां लो दर्ज करा रहे हैं !

  1. भगवान श्री राम का रोल कर रहे प्रभास के चेहरे पर वह सौम्यता जो भगवान राम के चेहरे पर लोगों की अपेक्षा के अनुरूप है, वह दिखाई नहीं दे रही है, साथ ही मूछों को लेकर भी लोगों का यह कहना है कि जिस तरह से प्रभास की मूछें बनाई गई है वह भगवान श्रीराम की बजाय साउथ की फिल्म के हीरो ज्यादा दिखाई दे रहे हैं !


  1. माता सीता के रोल में कृति सनोन को मात्र कुछ सेकंड के लिए ही दिखाया गया है लेकिन उनकी साड़ी के रंग को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं !


  1. रावण का किरदार निभा रहे  सैफ अली खान रावण कम और तुगलक ज्यादा दिखाई दे रहा है, जैसा उनका लुक है उसमें दाढ़ी और हेयर स्टाइल से लोगों को सख्त आपत्ति है, यह रामायण के चरित्र से कहीं भी मेल नहीं खाता है !

 

  1. फिल्म के कई दृश्य हॉलीवुड और अन्य फिल्मों की हूबहू कॉपी लगते हैं जैसे भगवान रख का रोल निभा रहे प्रभास को पानी के अंदर ध्यान करते दिखाया गया है, यह दृश्य हॉलीवुड फिल्म एक्वा मैन की हूबहू नकल है, वही रावण को ड्रैगन के ऊपर सवारी करते हुए दिखाया गया है,जो दूसरी फिल्म का नकल है और यह रामायण की कहानी से कहीं भी मेल नहीं खाता है, रामायण में रावण का वाहन पुष्पक विमान था ना कि कोई नकली ड्रैगन !


  1. फिल्म मैं हनुमान का रोल निभा रहे करैक्टर द्वारा चमड़े की बेल्ट का उपयोग लोगों के गले से नहीं उतर रहा है! यह भी वास्तविक रामायण की कहानी से मेल नहीं खाता और उस दौर में चमड़े की वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं होता था ! इतना सामान्य ज्ञान का भी अभाव फिल्म निर्माताओं को है ऐसा ऐसा लगता है कि फिल्म निर्माण से पूर्व किसी भी प्रकार की रिसर्च नहीं हुई है! सिर्फ रामायण की कहानी को वीएचएफ इफेक्ट और हॉलीवुड की कुछ फिल्मों के दृश्यों के साथ मिलाकर पेश कर दिया गया है !


  1. फिल्म दिखाए गए वानर सेना हॉलीवुड की फिल्म प्लानेट ऑफ द ऐप की नकल लगता है, इसमें दिखाए गए वानर वास्तविक कम और बनावटी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं !


  1. आजकल फिल्मों के दृश्यों को ज्यादा भव्य बनाने के लिए V.F.X. और C.G.I. इफेक्ट का इस्तेमाल व्यापक पैमाने पर हो रहा है, लेकिन इन तकनीकों का प्रयोग भी दो धारी तलवार है, यदि इफेक्ट का उपयोग ज्यादा हो जाए तो वह फिल्म बनावटी और अवास्तविक लगने लगती है! इस फिल्म के साथ यही हुआ लगता है !

टीजर में डायलॉग का अनुमान नहीं लग रहा है फिर भी जिस तरह से दृश्यों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा रही है उससे ऐसा लगता है कि, फिल्म की कहानी के अनुरूप डायलॉग को भी आधुनिक रूप देने के प्रयास में फिल्म के निर्माताओं ने नए  विवाद को जन्म दिया होगा जो फिल्म के आने वाले टीजर से पता चलेगी ! इस तरह से फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद बवाल मचा हुआ है, लोग सैकड़ों आपत्तियां फिल्म के दृश्यों पर जता रहे हैं पहले यह फिल्म अगस्त महीने में रिलीज होने वाली थी जो टाल दी गई, अब नई रिलीज डेट जनवरी 2023 निर्धारित की गई है, विवाद के बाद यह डेट  और भी आगे बढ़ाई जा सकती है 


चलिए अब जानते हैं फिल्म की कहानी लागत रिलीज की तारीख और सफल होने की संभावना के बारे में 


अब तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म आदिपुरुष इस वर्ष अगस्त 2022 मैं रिलीज करने की घोषणा फिल्म निर्माताओं ने की थी जो अब आगे बढ़ा कर जनवरी 2023 कर दी गई है 

! फिल्म जानकारों के अनुसार देश की सभी प्रमुख भाषाओं के अलावा कई विदेशी भाषाओं में डब की गई यह फिल्म 20 हजार स्क्रीन या थियेटरों में एक साथ रिलीज की जा सकती है!

           रामायण की कहानी पर आधारित इस फिल्म के लिए पैसा पानी की तरह बहाया गया है! (VFX) विजुअल इफेक्ट और (CGI) कंप्यूटर ग्राफिक इमेज की सहायता से इस फिल्म को भव्य बनाया गया है! यह वही तकनीक है जिसकी सहायता से बाहुबली ;अवतार और स्टार वार जैसी फिल्में बनाई गई थी!


आदि पुरुष की स्टार कास्ट (कलाकार)---; 

इस फिल्म के निर्देशक हैं; ओम रावत जिन्होंने मराठा गौरव पर बनी फिल्म तानाजी का निर्देशन किया था! मुख्य कलाकारों में राम की भूमिका में प्रभास; लक्ष्मण की भूमिका में सनी सिंह; सीता की भूमिका में कृति सनोन; और रावण की भूमिका में सैफ अली खान है! वही राजा जनक की भूमिका में विजय आनंद और मेघनाथ की भूमिका में अंगद दिखाई देंगे!

                      रामायण की कहानी पर बनी है; तो निश्चित रूप से फिल्म में हनुमान; बाली; सुग्रीव;जामवंत; दशरथ आदि करैक्टर भी होंगे; जिनके बारे में फिल्म निर्माताओं ने कोई विवरण अब तक नहीं दिया है! वैसे भी जिस फिल्म में प्रभास हीरो हो; उस फिल्म में बाकी लोगों को करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं होगा!


फिल्म की लागत—;

फिल्म के लागत के बारे में फिल्म निर्माताओं ने अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया है! लेकिन फिल्म जानकारों के अनुसार यह फिल्म आदि पुरुष अब तक की सबसे ज्यादा लागत वाली फिल्म है! अनुमानित  है; कि इस फिल्म को बनाने में 400 से 500 करोड़ रुपयों की लागत आई है इस फिल्म में VFX  इफेक्ट और CGI  इफेक्ट पर बहुत सारा पैसा लगाया गया है!

फिल्म की कहानी—;

रामायण की कहानी पर आधारित इस फिल्म में निश्चित रूप से नए अंदाज में प्रस्तुत किया जाएगा! रिलीज टीजर को देखकर यह लगता है कि फिल्म के कलाकारों की  पारंपरिक वेशभूषा में भी आधुनिकता की झलक है! फिल्म का संवाद भी एक नए अंदाज में देखने को मिलेगा

                   फिल्म की कहानी का आधार रामायण ही है! परंतु इस कहानी को नए रूप में प्रस्तुत किया जाएगा; साथ ही ऐसी भी उम्मीद है कि यह फिल्म बाहुबली की तरह दो भागों में दर्शकों को देखने के लिए मिले!

क्या खास है इस फिल्म में —;

सबसे पहले तो इस फिल्म की कहानी जो की रामायण पर आधारित है; रामायण की कहानी पर सैकड़ों फिल्मों का निर्माण पहले ही किया जा चुका है; इस फिल्म में इस कहानी को किस नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है; यह देखना एक अलग अनुभव होगा !

                साथ ही फिल्म की लागत भी खास है ;अब तक की बनी सभी फिल्मों में इसकी लागत सबसे ज्यादा है! तीसरा फिल्म में बी एफ एक्स और सी जीआई इफेक्ट का भरपूर प्रयोग किया गया है जिससे फिल्म की भव्यता अलग ही स्तर पर पहुंच गई है!


फिल्म के सफल होने की क्या है संभावना—;

किसी फिल्म का बड़ा बजट उस फिल्म की सफलता की गारंटी कभी भी नहीं रहा है! क्योंकि इसके पहले भी मेरा नाम जोकर; रजिया सुल्तान; साहो; पानीपत; जैसी बड़े बजट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी है! 

                 वही बाहुबली; अवतार जैसी बड़े बजट की फिल्म सफलता के नए आयाम भी गढ़  चुकी है! और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है! 

                आदि पुरुष फिल्म के सफल होने से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलेगी जो महामारी के प्रकोप से पहले ही पस्त पड़ चुकी है! ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए कि यह फिल्म पहले के सफलतम फिल्मों को  पछाड़ते हुए सफलता के नए आयाम गढ़ेगी!

No comments

Powered by Blogger.